CBSE Results 2024 for Class 10th & 12th – CBSC Released Alert

CBSE Results 2024 for Class 10th & 12th कि तारीख 13 म‌ई 2024 निर्धारित की गई है। यह जानकारी CBSE BOARD की official website, https://results.cbse.nic.in/ द्वारा 13 म‌ई 2024 को साझा की गई है। लगभग 39 लाख Students, CBSE Class 10th और CBSE class 12th के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

CBSE Board Results 2024 Declared होने के बाद Result जानें 3 आसान तरीकों से, SMS से, Official Website से और DigiLocker से।

central board of secondary education result website

Result DateAfter May 20, 2024After May 20, 2024
Official Announcement DateMay 3, 2024May 3, 2024
Ways to Check ResultsSMS, Official Website, DigiLockerSMS, Official Website, DigiLocker

CBSE Results 2024 for Class 10th & 12th Notifications update

How many Students Awaiting for CBSE Results 2024?

इस साल 2023-24 में 26 देशों से आए लगभग 39 लाख Students ने क्लास 10th और क्लास 12th का CBSC EXAM दिया, जिसमें से अकेले 5.80 लाख छात्र राष्ट्रीय राजधानी के हैं। मान के चलें तो 26 लाख स्टूडेंट्स CBSC Results 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

CBSE Class 10th Exam Dates, 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक थी जबकि, Class 12th Exam Dates, 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 थी। इन दोनों क्लासेस के एग्जाम केवल एक ही शिफ्ट में दिन के समय 10:30 am से 1:30 pm तक हुए थे।

Date Sheet for CBSE Results 2024 for Class 10th & 12th ?

The Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट https://results.cbse.nic.in/ पर जानकारी दी है की जिन स्टूडेंट्स ने 10th Class & 12th Class CBSC Exam 2024 दिया है, उन सब का रिजल्ट 13 म‌ई 2024 आयेगा।

How will check CBSE Results 2024 Live?

CBSE Results 2024 Check करने के लिए तीन आसान तरीका दिए गए हैं, 1. SMS, 2. Official Website 3. DigiLocker.

  1. 10th Class CBSE Result 2024 by SMS के लिए आपको दिए गए फोन नंबर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा।
  2. SMS में आपको “CBSE10 (Roll Number) (Date of Birth in DDMMYYYY format) (School Number) (Centre number)” भेजना होगा।
  3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Text Message आएगा जिसमें आपके CBSE Results 2024 की जानकारी दी जाएगी।
  4. जिस तरह से क्लास 10 के लिए मैसेज भेजना है इसी इसी तरह से क्लास 12th के लिए भी मैसेज भेजना होगा। आपको सिर्फ CBSE10 की जगह CBSE12 लिखना है।

  1. CBSE Results 2024 के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाना होगा।
  2. उसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. आपको क्लास 10 या क्लास 12 का रिजल्ट चेक करना है, उसको क्लिक करना होगा।
  4. क्लास सिलेक्शन के बाद आपको स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और रोल नंबर डालना होगा।
  5. उसके बाद एक्सेस पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

DigiLocker से क्लास 10th और क्लास 12th का CBSE Results 2024 जानने के लिए आपको DigiLocker की वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाना होगा। DigiLocker द्वारा स्टेप बाय स्टेप सीबीएसई रिजल्ट जानने के लिए एक image साझा की गई है।

digitlocker account opening process for cbse class 10th & 12th result
DigiLocker CBSE Result 2024

CBSE Results Update की पल-पल की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट नोटिफिकेशन Bell को ऑन रखें।

1 thought on “CBSE Results 2024 for Class 10th & 12th – CBSC Released Alert”

Leave a Comment